आयोजक:
गुरु नानक कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन / गुरु नानक कॉलेज पूर्ववर्ती छात्र संघ,
सह आयोजक:
राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई १, २ एवं रोटरेक्ट क्लब
आज दिनांक 26.02.2021 को गुरु नानक कॉलेज पूर्ववर्ती छात्र संघ द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई १, २ और रोटरेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के एस. जे. एस. ऑडिटोरियम, भूदा में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन पी एम सी एच धनबाद की मेडिकल टीम की देखरेख में किया गया ।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत उद्घाटन समारोह और विषय प्रवेश से हुई, जिसके बाद कॉलेज के सम्मानित प्राचार्य प्रो पी शेखर ने सभी को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संघ को कॉलेज का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। उनके अनुसार कोई भी संस्थान तब विशिष्ट बनता है जब उसके पुराने विद्यार्थी खुद को संस्थान का अभिन्न अंग मान पाते हैं, और इस मामले में गुरु नानक कॉलेज खुद को भाग्यशाली मानता है. प्रो शेखर ने 27 फ़रवरी को पूर्ववर्ती छात्र संघ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी जानकारी प्रदान की |
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जाने माने समाजसेवी डॉक्टर ए. के. सिंह (IMA झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष) सम्मिलित हुए और अपने वक्तव्य में रक्तदान की विशेषताओं पर बात करते हुए पूर्ववर्ती छात्र संघ को इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय ने समाज के लिए आगे बढ़कर कुछ करने का बेहद सटीक उदाहरण प्रस्तुत किया है |
इस शिविर में पूर्ववर्ती छात्र संघ के सदस्यों के साथ विद्यार्थियों में शामिल एन एस एस स्वयंसेवी, एन सी सी कैडेट्स और रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों ने कुल 38 यूनिट रक्तदान किया |
उद्घाटन समारोह के दौरान मंच संचालन प्रो सोनू प्रसाद यादव ने किया |
कार्यक्रम के दूसरे चरण में महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया |
इस अवसर पर गुरु नानक कॉलेज पूर्ववर्ती छात्र संघ की ओर से श्री राकेश रेवाड़ी, प्रो अमरेश चौधरी एवं श्री मनोज सिंह के अलावा कई पूर्ववर्ती छात्रों ने रक्तदान किया तथा श्री गोविन्द लाल बरनवाल, सी ए शशि भूषण दुबे एवं श्री साधन मिश्रा समेत कई विशिष्ट पूर्ववर्ती छात्रों ने कार्यक्रम में शिरकत की |
कार्यक्रम में महाविद्यालय से प्रो संजय प्रसाद, प्रो रंजना दास, प्रो गोपाल शांडिल्य, प्रो अमरजीत सिंह, प्रो संजय सिन्हा, प्रो संतोष कुमार, प्रो दीपक कुमार (प्रोग्राम ऑफिसर, एन एस एस), प्रो दलजीत सिंह (सेक्रेटरी, एल्युमनी एसोसिएशन), प्रो पीयूष अग्रवाल (जॉइन्ट सेक्रेटरी, एल्युमनी एसोसिएशन), प्रो चिरंजीत अधिकारी, डॉ वर्षा सिंह, डॉ नीता ओझा, प्रो स्नेहल गोस्वामी (ट्रेज़रर, एल्युमनी एसोसिएशन), प्रो साधना सिंह, प्रो अनुराधा, प्रो अभिषेक कुमार, प्रो पिंकी कुमारी, प्रो किरण सिंह, लेफ्टिनेंट संजय कुमार सिंह (ए एन ओ), श्री इंद्रदेव सिंह, सुश्री नुशरत परवीन समेत सभी शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी सम्मिलित हुए |