आज, दिनांक - 2 अक्टूबर 2021 को गुरुनानक कॉलेज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई - 1 & 2 के द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन कॉलेज के RUSA सेमिनार हॉल, भूदा में किया गया l इस व्याख्यान का विषय Remembering the Mahatma था l कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने महात्मा गाँधी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया एवं दीप प्रज्वलित कर इस व्याख्यान समारोह का उदघाटन किया l प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के दिन महात्मा गाँधी को स्मरण कर हम स्वयं का आकलन कर सकते है क़ी उनके आदर्शो को हमने कितना आत्मसात किया है l उनके विचार सशक्त हथियार है जिसके उपयोग से ही विश्व शांति एवं मानव कल्याण संभव है l तत्पश्चात, प्रो अमरजीत सिंह ने गाँधी के सत्य, अहिंसा एवं वसुधैवकुटुम्बकम के आदर्शो को सार्थक बताया एवं जीवन में उतारने की आवश्यकता को बताया l डॉ नीता ओझा ने गाँधी के साऊथ अफ्रीका में संघर्ष का वर्णन किया l उन्होंने कहा कि उनके आदर्शो का सच्चा अनुकरण कर एक साधारण इंसान भी महात्मा हो सकता है l इस व्याख्यान के क्रम में प्रो संजय सिन्हा, प्रो संतोष कुमार, प्रो पियूष अग्रवाल, प्रो सोनू प्रसाद यादव एवं प्रो सिमरन ने भी गाँधी के विभिन्न आदर्श मूल्यों की विवेचना की एवं आज के सामाजिक परिदृश्य में गाँधी की प्रासंगिकता की पुष्टि की l मंच संचालन डॉ मिना मालखण्डी के द्वारा किया गया l
इस उपलक्ष पर कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थें l
कार्यक्रम का आयोजन प्रो. दीपक कुमार, एन. एस. एस, कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई (1) एवं डॉ मिना मालखण्डी, एन. एस. एस,कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई (2) के सक्षम नेतृत्व में संपन्न हुआ l