Date: 07 / 08 / 2020
हिंदी विभाग द्वारा द्वितीय व्याख्यान-: "निर्मला उपन्यास में अपने अस्तित्व से जूझती नारी: अनमेल विवाह के परिप्रेक्ष्य में"।
दिनांक 07/08/2020, अपराह्न 4 बजे से हिंदी विभाग गुरुनानक कॉलेज की ओर से 'वेबिनार' का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय था-'निर्मला उपन्यास में अपने अस्तित्व से जूझती नारी: अनमेल विवाह के परिप्रेक्ष्य में'। इस विषय पर श्री अग्रसेन महाविद्यालय, डालखोला के सहायक प्राध्यापक एवं अध्यक्ष डॉ राजू कुमार ने अपना व्याख्यान दिया।डॉ. राजू कुमार ने अनमेल विवाह पर प्रकाश डालते हुए बताया की किस तरह अनमेल विवाह किसी भी दाम्पत्य जीवन को खोखला कर देता है और इसका सीधा-सीधा प्रभाव व्यक्ति के मन पर आघात करता है। ऐसे अनेक मुद्दों पर डॉ.कुमार ने चर्चा की और अनमेल विवाह को समाज के लिए अभिशाप बताया। उन्होंने बताया कि केवल शिक्षा के द्वारा ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है। अतः नारी व पुरुष दोनों को समान भाव से शिक्षित करना अति आवश्यक है। इस वेबिनार में महाविद्यालय के शिक्षकों के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं की अच्छी उपस्थिति रही।