आज, दिनांक 15 जनवरी 2021 को गुरु नानक कॉलेज ने राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एन एस क्यू एफ) के अंतर्गत एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रायोजित पाँच नए कौशल कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की |
महाविद्यालय को प्रो संतोष कुमार और डॉ वर्षा सिंह के समन्वय में यू जी सी द्वारा जिन पाँच कार्यक्रमों को चलाने की अनुमति प्रदान की गयी हैं वे इस प्रकार हैं : सर्टिफिकेट कोर्स इन बिज़नेस स्किल्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन एन.जी. ओ. मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन टूरिज्म स्टडीज़, सर्टिफिकेट कोर्स इन फंक्शनल इंग्लिश, डिप्लोमा कोर्स इन फंक्शनल इंग्लिश |
इंडक्शन की शुरुआत डॉ वर्षा सिंह ने स्वागत ज्ञापन से किया, जिसके बाद प्रो संतोष कुमार ने छात्रों को हुए हर एक कोर्स से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण प्रदान किये | महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पी शेखर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय में शुरू हो रहे कार्यक्रमों के लाभ बताते हुए भविष्य में इनके उपयोग की सार्थकता का बोध कराया |
इंडक्शन के दौरान प्रो. दलजीत सिंह, प्रो. पियूष अग्रवाल, प्रो. चिरंजीत अधिकारी, प्रो. स्नेहल गोस्वामी एवं घनिष्ठा वर्मा ने भी कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया | कार्यक्रम का औपचारिक समापन डॉ संजय सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया |