N.S.S Units 1 & 2 of Guru Nanak College, Dhanbad celebrated National Youth Day on 12th January, 2019 in the Seminar hall of the college at Bhuda. The programme began at 11:30 A.M.
The programme was inaugurated by Prof. P. Shekhar, Principal of the college, by lightning Inaugural lamp and by offering flowers before the picture of Swami Vivekananda. He said in his address to the students that the ideology of the Swamiji is much needed in this time. He emphasised on the purity of soul and character of the Youth of society. He further added that only selfless work like Vivekananda did, could achieve true service to humanity. On this occasion, an essay cum elocution competition was organised. More than eighty two students participated in the activity. They were asked to write essay on "Swami Vivekananda: A Youth Icon". Further, the students like Arjun Singh of sem-1(Economics) and Simran Chhabra of Sem-3(Pol.Sc.) shared their motivational speech on Swami Ji. Dr. Sanjay Prasad and Dr. Neeta Ojha also spoke on the occasion.
Prof. Arvind Kumar, Prof. Sanjay Sinha, Prof. Santosh Kumar, Dr. Varsha Singh, Prof. Amarjit Singh and members of non teaching staff were also present.
The program was supervised by Programme Officers: Prof. Dipak Kumar and Dr. Mina Malkhandi.
Today - 25/01/2019, on the occasion of National Voter's Day, the NSS units 1&2 of Guru Nanak College, Dhanbad, organized Voters awareness rally in Bhuda, Dhanbad. More than seventy student volunteers along with teachers and staff participated in the activity. The rally started from the college campus and moved through Bhuda bazaar, Rani road and residential area of Bhuda. The students carried banners and placards, raised different slogans so as to spread awareness in the said area.
The rally was supervised by: Prof. Dipak Kumar P.O.(NSS) & Campus Ambassador and Dr. Mina Malkhandi P.O.(NSS).
Along with the celebration of Republic Day, our college celebrates this day also as 'Annual Day of college'. The NSS units actively joined hands with the teachers and staff of the college so as to organise the function of the day. Right from the morning, the volunteers made themselves ready and available for all sorts of needful services throughout the day. They decorated the campus and the flag - post with colourful papers and artful rangolis. On this day, along with other student - achievers of the college, 25 NSS volunteers were given mementoes and certificates for their service as best volunteers of the year.
Today - 10/04/2019, Guru Nanak College, Dhanbad in participation with NSS and Campus Ambassadors organized Voters Signature Campaign in the campus. The campaign witnessed active participation of students, teachers and officers from the college and BBMK University, Dhanbad. The Vice - chancellor (BBMKU), Dr. A.K. Srivastava put his signature and praised the campaign and motivated everyone for active participation in the Lok Sabha Poll 2019. Dr. S.K. Sinha, DSW, BBMKU, participated in the campaign. Prof. P. Shekhar, Principal of the college said that the college organises such programs on regular basis and is organizing various activities such as Awareness rallies, Street plays, Debate, Elocution, Poster making, Signature campaign and many more with a view to the occasion of Lok Sabha Poll 2019. Dr. Sanjay Prasad, Dr. Ranjana Das, Dr. Tapati Chakrabartty, Prof. Daljeet Singh, Prof. Piyush Agrawal and Professors and students from Swami Ramakrishna Paramhansa Teacher's Training College, Karmatand, actively participated in the campaign.
More than a hundred student-volunteers participated in the campaign and put their signatures. The campaign will continue for a few days more.
Today - 11/04/2019, Guru Nanak College, Dhanbad, in participation with NSS and Campus Ambassadors, organized Voters awareness rally in Bhuda, Dhanbad. More than seventy student volunteers along with teachers and staff participated in the activity. The rally started from the college campus and moved through Bhuda bazaar, Rani road and residential area of Bhuda. The students carried banners and placards, raised different slogans so as to spread awareness in the said area.
Dr. Sanjay Prasad, Prof. In-charge, Bhuda campus of the college, Prof. Arvind Kumar, Dr. Gopal Sandilya, Prof. Amarjit Singh, Prof. Sanjay Sinha, Dr. Neeta Ojha, Prof. Chiranjeet Adhikari, Prof. Daljeet Singh, Ms. Pratima Kumari, Ms. Bisheshwari Bhattacharjee, Sri Imtiaz Ahmed, Sri Ranjeet Mishra, Sardar Sarabjit Singh, Sri Pappu Kumar took part enthusiastically in the rally and guided students in need.
The rally was supervised by: Prof. Dipak Kumar P.O.(NSS) & Campus Ambassador and Dr. Mina Malkhandi P.O.(NSS).
आज दिनांक 21 जून 2019 को गुरु नानक कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 एवं 2 के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया l इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के भूदा कैंपस में स्थित एस जे एस ऑडिटोरियम में सुबह 7:30 से आरम्भ हुआ l इस अवसर पर एक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l प्रसिद्ध आरोग्यशाला योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्था की ओर योग प्रशिक्षिका मिस अर्चना कुमारी एवं उनकी टीम ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रशिक्षण दिया l योगविद्या सम्बंधित आवश्यक नियमों की जानकारी दी गयी l भारत सरकार की ओर से जारी किये गए प्रोटोकॉल योगा के महत्व को बताया गया l प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, पद्मासन, ताड़ासन, आदि अनेक योगासनों को दर्शाया गया एवं सम्बंधित स्वास्थ्य लाभ को बताया गया l साथ ही लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा की ओर रुख करने पर ज़ोर दिया गया l खान -पान की इस बदलते परिवेश में योग को जीवन में प्रतिदिन अपनाने पर बल दिया गया l
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोo पीo शेखर ने कहा की योग जीवन जीने की पद्धति है इसे हमलोगों को जीवन में उतारने की जरुरत है l
इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थीगण, एन एस एस स्वयंसेवीगण, एन सी सी कैडेट्स, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी, अतिथिगण आदि कुल मिलाकर 150 लोगों ने योग किया l
प्रो अरविन्द कुमार, डॉ संजय प्रसाद, प्रो अमरजीत सिंह, डॉ रंजना दास, प्रो संजय सिन्हा, प्रो संतोष कुमार, प्रो दलजीत सिंह, डॉ नीता ओझा, प्रो पियूष अग्रवाल, प्रो चिरंजीत अधिकारी आदि शिक्षकगण एवं श्री इंद्रदेव सिंह, श्री साधन मिश्रा, श्री सरबजीत सिंह, श्री रंजीत मिश्रा, श्री पप्पू कुमार आदि शिक्षेत्तर कर्मचारीगण ने सहृदय भाग लिया l
इस कार्यक्रम का आयोजन एनo एसo एसo कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 1- प्रो दीपक कुमार एवं इकाई 2 -डॉ मिना मालखण्डी ने के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ l
आज दिनांक 24 जून 2019, विश्व भाईचारा दिवस के अवसर पर गुरु नानक कॉलेज, धनबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 एवं 2 और मेसोनिक लॉज, संख्या - 95, धनबाद के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन कॉलेज के भूदा कैंपस में स्थित एस जे एस ऑडिटोरियम में किया गया l
इस शिविर में विद्यार्थीयों में शामिल एन एस एस स्वयं सेवी, एन सी सी कैडेट्स, कॉलेज में संचालित बी सी ए कोर्स के रोटरेक्ट सदस्यों ने कूल छप्पन (56) यूनिट रक्त्त दान किया l यह रक्तदान शिविर पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, धनबाद के चिकित्सकों एवं कुशल तकनीशियनों के देख - रेख में संपन्न हुआ l श्री रजत प्रामाणिक, श्री संजीव कुमार, श्री शम्भू साहनी एवं राजू महतो पीo एमo सीo एचo के तकनिकी स्टॉफ के रूप मे मौजूद थें l
कॉलेज के माननीय प्राचार्य प्रोo पीo शेखर पूरे शिविर के दौरान उपस्थित रहें एवं प्रत्येक आवश्यक क्रिया कलापों को अपने देख रेख में सम्पन्न होने दिया l
मेसोनिक लॉज के सदस्यों में डॉ एo केo सिंह, श्री वीo केo कपाही, श्री वीo केo ऐलावादी, श्री दीपक कुमार सिंह, डॉ एo केo चक्रवर्ती, मोo जलील अंसारी, श्री संजय झा, श्री गोबिंद लाल बर्णवाल ने इस शिविर के आयोजन एवं संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया l
इस अवसर पर कॉलेज से डॉ संजय प्रसाद, प्रो संजय सिन्हा, प्रो संतोष कुमार, प्रो दलजीत सिंह, प्रो पीयूष अग्रवाल, श्री इंद्रदेव सिंह, श्री संजय कुमार सिंह, से समय -समय पर शिविर के सफल आयोजन हेतू आवश्यक निर्देश एवं सहयोग प्राप्त हुआ l
इस कार्यक्रम का आयोजन एनo एसo एसo कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 1- प्रो दीपक कुमार एवं इकाई 2 -डॉ मिना मालखण्डी ने के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ l
आज दिनांक - 15 अगस्त 2019 को गुरु नानक कॉलेज, धनबाद के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -1 & 2 द्वारा कॉलेज के भूदा कैम्पस में वृक्षारोपण किया गया l 73वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर झंडोत्तोलन के पश्चात् गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष सरदार तेजपाल सिंह ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया l तत्पश्चात कॉलेज के सचिव सरदार दिलजौन सिंह ग्रेवाल ने पौधरोपण किया l कॉलेज के प्राचार्य प्रोo पीo शेखर ने पौधरोपण कर कहा कि प्रत्येक पौधे के विकास के लिए इसकी देख-भाल ज़िम्मेदारी के साथ होनी चाहिए तभी वृक्षारोपण का उद्देश्य सिद्ध होगा l कैम्पस में आंवला, मौसम्बी, नीम आदि के कई पौधे का रोपण किया गया l सौ से भी अधिक संख्या में एन एस एस स्वयंसेवियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया l
इस अवसर पर सम्मानित अतिथिगण सरदार तीरथ सिंह, सरदार जगजीत सिंह, सरदार देवेन्दर सिंह गिल, गुरचरन सिंह मांझा, सरदार रजिंदर सिंह, सरदार सतपाल सिंह ब्रोका, भाई दविन्दर सिंह निरोल, छत्तीसगड़वाले, ने भी कैम्पस में पौधरोपण किये l कॉलेज से प्रो अरविन्द कुमार, प्रो अमरजीत सिंह, डाo रंजना दास, प्रोo संतोष कुमार, प्रो संजय सिन्हा, डाo वर्षा सिंह, डाo नीता ओझा, प्रो दलजीत सिंह, प्रो चिरंजीत अधिकारी, प्रो पियूष अग्रवाल, श्री इंद्रदेव सिंह, श्री सरबजीत सिंह समेत समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित थें एवं पौधरोपण किया l
इस कार्यक्रम का आयोजन एनo एसo एसo कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 1- प्रो दीपक कुमार एवं इकाई 2 -डॉ मिना मालखण्डी ने के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ l
The units celebrated NSS Day on 24th Sept. 2019. As per the directives of BBMKU, Dhanbad, many events like Essay Writing, Speech and Debate were organized among students from 24/09/2019 to 27/09/2019. The subject of the competition was "Significance of Mahatma Gandhi in the present era and its impact on global society". The occasion was organized in view to the celebration of 150th Birth Anniversary of Mahatma Gandhi also.
Altogether 52 student-volunteers participated in the competition on 27/09/2019 and 03(three) of them : 1. Arjun Singh (sem-3, Economics), 2. Akash Kumar (sem-1, English), 3. Hritik Rana (sem-1, Commerce) got selected and were felicitated by Deputy Commissioner on the occasion of 2nd October, 2019 at Golf Ground, Dhanbad.
आज, दिनांक - 2 अक्टूबर, 2019 को गुरु नानक कॉलेज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई - 1 & 2 के द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन कॉलेज के एस. जे. एस. ऑडिटोरियम, भूदा में किया गया l इस व्याख्यान का विषय “गाँधी आज भी प्रासंगिक हैं l” था l कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पी. शेखर ने महात्मा गाँधी के तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित किया एवं दीप प्रज्वलित कर इस व्याख्यान समारोह का उदघाटन किया l कार्यक्रम की शुरुआत गाँधीजी के प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” से हुई l
प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि महात्मा गाँधी एक बुद्धिमान एवं अति संवेदनशील व्यक्ति थें l उनमें अद्वितीय नेतृत्व क्षमता थी l वे निरंतर सीखने एवं प्रयास करने पर विश्वास रखते थें l उन्हें अपने आदर्श मूल्यों जैसे सत्य एवं अहिंसा पर अडिग भरोसा था l उनमे परम विश्वास के ही कारण उनमें आत्मशक्ति थी l वे निर्भीक एवं निडर थें l उनका लक्ष्य जनहित था l तत्पश्चात, कॉलेज के प्रो. अरविन्द कुमार, विभागाध्यक्ष, हिंदी, ने अपने वक्तव्य में गाँधी के सहज़ एवं सादगी भरे व्यक्तित्व को अपनाने पर बल दिया l डॉ संजय प्रसाद, विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र, ने अपने कथन में गाँधी के स्वावलम्बन नीति, स्वरोजगारोन्मुख विचार को आज के समाज में सार्थक बताया एवं कहा कि आज का मेक इन इंडिया गाँधी के सिद्धांत पर ही आधारित हैं l डॉ रंजना दास ने गाँधी के समेकित विकास की नीति को सर्वोत्तम नीति बताया l
प्रो. अमरजीत सिँह, प्रो. संतोष कुमार, प्रो संजय सिन्हा, डॉ नीता ओझा, प्रो.अभिषेक सिन्हा, प्रो. सोनू कुमार यादव ने भी गाँधी के विभिन्न आदर्श मूल्यों की विवेचना की एवं आज के सामाजिक परिदृश्य में गाँधी की प्रासंगिकता की पुष्टि की l मंच संचालन डॉ मिना मालखण्डी के द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा तीन भजन एवं एक देश भक्ति नृत्य की भी प्रस्तुति की गई l इस उपलक्ष पर कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थेंl
इस कार्यक्रम का आयोजन एनo एसo एसo कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 1- प्रो दीपक कुमार एवं इकाई 2 -डॉ मिना मालखण्डी ने के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ l
गुरु नानक कॉलेज, धनबाद के राष्ट्रीय सेवा इकाई 1 एवं 2 के द्वारा आज दिनांक 16/11/2019 को झारखंड विधानसभा निर्वाचन 2019 के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया l
यह रैली बरमसिया स्थित भूदा बस्ती एवं रानी रोड भूदा में आयोजित हुआ l इस रैली में सौ के संख्या में एनo एसo एसo के स्वयं सेवक, विद्यार्थी एवं शिक्षकगण शामिल हुए l यह रैली भूदा के घर -घर होते रानी रोड में प्रदर्शन करते हुए कॉलेज लौटी l विद्यार्थीयों ने हाथों में बैनर एवं प्लेकार्ड लेकर, जागरूकता के नारों के उदघोष से लोगों को जागरूक किये l
कॉलेज के प्राचार्य, प्रोo पीo शेखर ने कहा कि कॉलेज के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान सहित कई अन्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है और इसके द्वारा मतदाताओं को जोड़ा रहा है एवं स्वयं सेवकों, विद्यार्थीयों द्वारा सभी को प्रेरित किया जा रहा है कि स - समय सब अपने मत के अधिकार का उपयोग अवश्य करें l भ्रष्टाचार मुक्त एवं निर्भीक मतदान करें l
कार्यक्रम में डॉ संजय प्रसाद, डॉ गोपाल शर्मा, प्रो अरविन्द कुमार, प्रो संजय सिन्हा, डॉ नीता ओझा, प्रो दलजीत सिंह, प्रो चिरंजीत अधिकारी समेत अन्य कई शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थें l
इस कार्यक्रम का आयोजन एनo एसo एसo कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 1- प्रो दीपक कुमार एवं इकाई 2 -डॉ मिना मालखण्डी ने के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ l
आज, दिनांक 26 नवम्बर, 2019 को संविधान दिवस के अवसर पर गुरु नानक कॉलेज, धनबाद के द्वारा संविधान सम्मान दिवस मनाया गया l इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के दोनों कैंपस - बैंक मोड़ कैंपस एवं भूदा कैंपस - में 11 बजे हुआ l दोनों कैंपस में कुल मिलाकर चार सौ की संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया l
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोo पीo शेखर ने कहा कि किसी राष्ट्र का सुशासन उसके द्वारा अंगीकृत संविधान का वहां के नागरिकों द्वारा सम्मान के साथ अक्षरसः अनुकरण एवं पालन पर निर्भर करता हैं l डॉ मिना मालखण्डी एवं डॉ नीता ओझा ने संविधान के प्रस्तावना का पाठ किया एवं विद्यार्थियों ने शपथ के रूप में इसे दोहराया l इन लोगों ने संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों का एवं कर्तव्यों के विषय में विस्तार से विद्यार्थियों को बताया l इस अवसर पर डॉ संजय प्रसाद (Prof-In-charge, भूदा कैंपस) ने प्रस्तावना के महत्त्व पर प्रकाश डाला l डॉ रंजना दास (Prof-In-charge, बैंक मोड़कैंपस) ने भी विद्यार्थियों को संविधान के प्रति सम्मान देने को श्रेष्ठ बताया l
इस अवसर पर प्रो अरविन्द कुमार, प्रो अमरजीत सिंह, प्रो संतोष कुमार, प्रो दीपक कुमार, प्रो संजय सिन्हा, प्रो वर्षा सिंह, प्रो दलजीत सिंह, प्रो चिरंजीत अधिकारी, प्रो पीयूष अग्रवाल, प्रो साधना सिंह, प्रो स्नेहल गोस्वामी, प्रो सोनू यादव, प्रो अनुराधा कुमारी, प्रो अभिषेक समेत अनेक शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित थें l
इस कार्यक्रम का आयोजन एनo एसo एसo कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 1- प्रो दीपक कुमार एवं इकाई 2 -डॉ मिना मालखण्डी ने के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ l