गुरु नानक कॉलेज, धनबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1&2 द्वारा एक तीन - दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन कॉलेज द्वारा गोद लिए हुए गांव - धोकरा में दिनांक 8 जनवरी 2020 से 10 जनवरी 2020 तक किया गया l
शिविर का पहला दिवस :- विषय : स्वच्छ भारत अभियान एवं फिट इंडिया आज दिनांक 8 जनवरी 2020 को इस शिविर का प्रथम दिन था l इसमें कुल 100 स्वयं सेवकों ने भाग लिया l इस दिन शिविर की सारी क्रियाएं स्वच्छ भारत मिशन एवं फिट इंडिया पर आधारित थी l सुबह 10 बजे एन एस एस गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई l तत्पश्चात स्वयं सेवकों के द्वारा धोकरा के कन्हअलडीह में जागरूकता झांकी निकाली गई l विद्यार्थियों ने बैनर एवं प्लेकार्ड लेकर स्वच्छता के नारें लगाए l सड़कों पर झाड़ू लगा एवं कचड़े इकठ्ठा किये एवं स्वच्छता का संदेश दिया l जगह - जगह ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया l
शिविर दूसरे पहर में फिट इंडिया पर कार्यक्रम किये गए l सर्वप्रथम, स्वस्थ भारत पर गांव में एक झांकी निकाली गई l इस विषय पर आज डॉ सुजापा ठाकुर, जो IIT ISM में स्पोर्ट्स कोच एवं प्रशिक्षिका हैं,शिविर में आमंत्रित थी l उन्होंने स्वयं सेवकों के साथ स्वास्थ्य विषय पर अपने अनुभव साझा की l साथ ही स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया lइस शिविर में कॉलेज से डॉ संजय प्रसाद, प्रो पियूष अग्रवाल, प्रो स्नेहल गोस्वामी, प्रो अभिषेक उपस्थित थें राष्ट्रीय गान के साथ ही इस दिन का समापन हुआ l
शिविर का दूसरा दिवस :- विषय : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आज दिनांक 9 जनवरी 2020 को गुरु नानक कॉलेज, धनबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1&2 द्वारा कॉलेज द्वारा गोद लिए हुए गांव - धोकरा के जनता हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित एक तीन - दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिन था l इसमें कुल 100 स्वयं सेवकों ने भाग लिया l इस दिन शिविर की सारी क्रियाएं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित थी l सुबह 10 बजे एन एस एस गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई l तत्पश्चात स्वयं सेवकों के द्वारा धोकरा के बांधडीह, महतोडीह होते हुए बनिया टोला में जागरूकता झांकी निकाली गई l विद्यार्थियों ने बैनर एवं प्लेकार्ड लेकर बेटी पढ़ेगी तभी देश बढ़ेगा, बेटा आन है तो बेटी शान है आदि जागरूकता के नारे लगाएँ l सभी स्वयं सेवक 10 -10 के समूह में घर -घर जाकर लड़कियों की शिक्षा की स्थिति का जायज़ा लिया एवं अभिभावकों से बात कर उनके शिक्षा को महत्व पूर्ण बताया l गांव के छोटे बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनलोगों के बीच स्लेट -पेंसिल का भी वितरण किया गया l
शिविर के दूसरे पहर में जनता हाई स्कूल के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश महतो आमंत्रित थें l उन्होंने स्वयं सेवकों के साथ बेटियों की शिक्षा के विषय पर अपने अनुभव साझा कियें l उन्होंने व्यक्ति आधारित विकास पर बल दिया एवं इस दिशा में प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया l इस शिविर मे जनता हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री अमर महतो, शिक्षक श्री अमृत महतो एवं बनिया टोला के श्री शक्ति धर महतो, श्री गणपत महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थें l राष्ट्रीय गान के साथ इस दिन का समापन हुआ l
शिविर का तीसरा एवं समापन दिवस :- विषय : पर्यावरण आज दिनांक 10 जनवरी 2020 को गुरु नानक कॉलेज, धनबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1&2 द्वारा कॉलेज द्वारा गोद लिए हुए गांव - धोकरा के जनता हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित एक तीन - दिवसीय विशेष शिविर का तीसरा एवं समापन दिवस था l समापन समारोह सुबह 11 बजे से आरम्भ हुआ l सर्वप्रथम स्वयं सेवकों द्वारा NSS गीत प्रस्तुत किया गया l तत्पश्चात कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो दीपक कुमार द्वारा इस तीन दिवसीय शिविर के क्रिया कलापों पर एक संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया l इस अवसर पर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के सम्मानित प्रति कुलपति, डॉ अनिल कुमार महतो मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थें l उन्होंने अपने सम्बोधन में NSS को श्रेष्ठ बताया एवं कहा कि NSS का उद्देश्य व्यक्तित्व निर्माण के साथ -साथ समाज सेवा भी है जो इसे बाक़ी कार्यक्रमों से भिन्न करता है और इसे विशिष्ट बनाता है l ऐसे जागरूकता के कार्यक्रम NSS के द्वारा दूर दराज़ के ग्रामीण इलाकों में हमेशा होते रहना चाहिए l गुरु नानक कॉलेज धनबाद के सम्मानित प्राचार्य, प्रोo पीo शेखर ने अपने सम्बोधन में कहा की गुरु नानक कॉलेज, धनबाद का नाम ही गुरु नानक देव के नाम पर है जिसका उद्देश्य ही मानव सेवा है और कॉलेज NSS के माध्यम से धोकरा गांव में पिछले तीन दशकों से जुड़ा हुआ है और जागरूकता सम्बंधित कार्य स्थल के रूप NSS स्वयं सेवकों द्वारा पुरे वर्ष तीन दिवसीय, सात दिवसीय विशेष शिविर एवं अनेक जागरूकता कार्यक्रम किया जाता है l इस समारोह में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के NSS के कार्यक्रम संयोजक डॉ मौसूफ़ अहमद ने इस शिविर के गतिविधियों को सराहा और स्वयं सेवकों को अपने ओज पूर्ण सम्बोधन से NSS के ऐसे कार्यक्रमों में निरंतर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया lधोकरा के जनता हाई स्कूल के पूर्व अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश महतो प्रो अमरजीत सिंह ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधित किया l विदित हो कि स्वयं सेवकों द्वारा लिटररी क्रियाकलापों में जनता स्कूल के नर्सरी से कक्षा आठवां तक बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया l मंच संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मिना मालखण्डी द्वारा किया गया l
शिविर के दूसरे पहर में Green Earth Save Earth पर आधारित जागरूकता झांकी निकाली गई l सभी स्वयं सेवक समूह में बनिया टोला जाकर घर -घर पौध रोपण किया, पर्यावरण बचाओ का सन्देश दिया l इस शिविर मे कॉलेज से प्रो संजय सिन्हा, प्रो पियूष अग्रवाल धोकरा के मुखिया प्रतिनिधि, श्री रतन महतो, श्री सृस्टिधर महतो, जनता हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री अमर महतो, शिक्षक श्री अमृत महतो एवं बनिया टोला के श्री शक्ति धर महतो, श्री गणपत महतो समेत अन्य गणमान्य लोग एवं जनता हाई स्कूल के नर्सरी से कक्षा आठवीं तक विद्यार्थी उपस्थित थें l राष्ट्रीय गान के साथ इस दिन का समापन हुआ l यह शिविर NSS कार्यक्रम पदाधिकारी( 1) प्रो दीपक कुमार एवं (2)डॉ मिना मालखण्डी कुशल मार्गदर्शन में संचालित हुआ l
इस कार्यक्रम का आयोजन एनo एसo एसo कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 1 - प्रो दीपक कुमार एवं इकाई 2 - डॉ मिना मालखण्डी ने के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ l
गुरु नानक कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 & 2 द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया l
आज दिनांक 12 जनवरी 2020 को गुरु नानक कॉलेज, धनबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 & 2 के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया l इस अवसर पर कॉलेज के भूदा कैंपस में एक साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का उदघाटन कॉलेज के प्राचार्य, प्रोo पीo शेखर द्वारा स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया l
सर्वप्रथम कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद पर एक गीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत की l तत्पश्चात विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि स्वामी जी का जीवन उनके प्रैक्टिकल विज़डम का उदाहरण है जो उनके व्यक्तित्व एवं विचारों में समाहित है l आज के युवा विद्यार्थियों को स्वामी जी से बेहतर मार्गदर्शक नहीं मिल सकता है l उनका जीवन काल भले ही छोटा हो परन्तु उनके जीवन का प्रत्येक पल स्वर्ण जड़ित है l इस अवसर पर कॉलेज की पूजा चौहान , सपना गुप्ता, पायल सिंह समेत कई विद्यार्थियों ने स्वामी जी के जीवन एवं आदर्शों पर अपने विचारों को व्यक्त किया l
इस अवसर पर एक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई l इसमें 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया l श्रेष्ठ निबंध को आगामी गणतंत्र दिवस समारोह में पुरूष्कृत किया जायेगा l कार्यक्रम में परिचय भाषण कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मिना मालखण्डी ने दिया l मंच संचालन बीo एo के विद्यार्थी, अर्जुन सिंह ने किया l
इस अवसर पर कॉलेज के प्रो अरविन्द कुमार, डॉ रंजना दास, प्रो संतोष कुमार, प्रो संजय सिन्हा, डॉ नीता ओझा, प्रो दलजीत सिंह डॉ वर्षा सिंह, प्रो पियूष अग्रवाल, प्रो चिरंजीत अधिकारी, प्रो स्नेहल गोस्वामी, प्रो साधना सिंह, प्रो अनुराधा कुमारी, श्रीमती नुसरत परवीन समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थें l
कार्यक्रम का संचालन NSS कार्यक्रम पदाधिकारी (1)प्रो दीपक कुमार एवं (2)डॉ मिना मालखण्डी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ l
गुरु नानक कॉलेज, धनबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 एवं 2 द्वारा दिनांक 24 जनवरी, 2020 को कॉलेज के भूदा कैंपस में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया l इस अवसर पर NSS के स्वयं सेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया l इस नाटक के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश दिया l इस मौके पर विद्यार्थियों ने इस विषय पर पोस्टर भी बनाया l
NSS स्वयं सेवक नेहा कर्मकार एवं आयुष विश्वकर्मा ने बेहतरीन पोस्टर बनाये l कार्यक्रम में सम्मिलित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए डॉ संजय प्रसाद, प्रो इंचार्ज, भूदा कैंपस, ने कहा कि बेटियां आज किसी से कम नहीं है l वे आज विश्व के सभी क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर रही हैं l
इस कार्यक्रम का आयोजन एनo एसo एसo कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 1 - प्रो दीपक कुमार एवं इकाई 2 - डॉ मिना मालखण्डी ने के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ l इस मौके पर प्रो संतोष कुमार, प्रो दलजीत सिंह, प्रो पीयूष अग्रवाल, प्रो साधना सिंह उपस्थित थें l
आज दिनांक 25 जनवरी, 2020 को गुरु नानक कॉलेज, धनबाद की NSS इकाई 1 एवं 2 द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया l इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ ग्रहण के द्वारा हुआ l कॉलेज के भूदा कैंपस से NSS स्वयं सेवकों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई l
इस झांकी में विद्यार्थियों ने बैनर एवं प्लेकार्ड लेकर भूदा एवं रानी रोड में मतदाता जागरूकता के नारे लगाए l नव-युवकों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने एवं मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने सम्बंधित जानकारी दी गई l विद्यार्थियों को एक सच्चे नागरिक होने के कर्तव्य बतलाये गए l
कार्यक्रम का संयोजन NSS कार्यक्रम पदाधिकारी (1) प्रो दीपक कुमार एवं (2) डॉ मिना मालखण्डी ने किया l इस अवसर पर NSS स्वयं सेवक, विद्यार्थी गण, भूदा कैंपस के प्रो इंचार्ज, डॉ संजय प्रसाद, प्रो संजय सिन्हा, डॉ नीता ओझा, प्रो दलजीत सिंह, प्रो चिरंजीत अधिकारी समेत अन्य उपस्थित थें 1
The NSS units participated with all enthusiasm in the Republic Day function of the college. The student-volunteers in full strength reported at the given time. They ensured preparatory activities to be done. They decorated the campus with floral pieces and made rangolis around the Flag post. They also participated with patriotic songs at the function. After the flag hoisting ceremony was over, they helped teachers and staff organise distribution of mementos, and certificates among student-achievers. On this day altogether 25 students were given certificates of best volunteer alongwith mementos. After the function was over, they helped with needful post-event activity.
आज दिनांक 22/05/2020 को गुरु नानक कॉलेज, धनबाद के एन एस एस इकाई 1 & 2 के कुल पैंतीस(35) स्वयंसेवकों ने पोक्सो(POCSO ) विषय पर आधारित एक ऑनलाइन सेमिनार / वर्क शॉप ( वेबिनार) में सम्मिलित हुए l यह वेबिनार का उद्देश्य बाल यौन शोषण / दुराचार के विरुद्ध जागरूकता लाना है l यह वेबिनार ( POCSO ) एक्ट के तहत The Rakshin Project के अंतर्गत SAKSHI NGO since 1992 के द्वारा आयोजित किया गया l यह NGO पिछले सत्ताईस वर्षों से देश के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य संस्थानों में बाल यौन शोषण एवं दुराचार के विरुद्ध जागरूकता संबंधित कार्यशाला आयोजित कर विशेष योगदान देती आ रही है l
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अदिति किशोर उपस्थित थीं l उन्होंने POCSO के उद्देश्य को बतलाया l बाल यौन शोषण/दुराचार के विरुद्ध अभिभावकों / शिक्षकों /एवं सभी जिम्मेदार नागरिकों के कर्तव्यों को बतलाया l बच्चों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार के साथ सेक्स सम्बंधित आधारभूत प्रश्नोत्तरी माध्यम से जागरूकता लाने की विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी l बच्चों को निडर रह कर उसके साथ हो रहे दिनचर्या को साझा करने की आदतों को बढ़ावा देने की बात कही l गुरु नानक कॉलेज के प्राचार्य प्रो पी. शेखर ने कहा की COVID-19 के तहत LOCKDOWN - 4.0 के ऐसे कठिन परिदृश्य में एन एस एस के स्वयंसेवकों को बाल यौन शोषण विरुद्ध जागरूक होने का यह अद्वितीय कार्यक्रम अति सराहनीय रहा l स्मरण रहे की सारे NSS स्वयंसेवकों ने अपने-अपने घरों से ही इस ऑनलाइन कार्यशाला में सम्मिलित हुए थें l उन सभी ने कार्यशाला के तीन चरणों (1) प्री असेसमेंट फॉर्म फिलिंग (2) प्रेजेंटेशन (3) फीडबैक सेशन को सफलता पूर्वक पूरा किया l
गुरु नानक कॉलेज के एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी (1) प्रो दीपक कुमार एवं (2) डॉ मिना मालखण्डी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात इस कार्यशाला का समापन हुआ l
N.S.S. units - 1 & 2 of Guru Nanak College, Dhanbad are organising a Webinar on the theme of Yoga @ home and Yoga with family on the occasion of International Day of Yoga observed today, on the 21st June 2020.
Altogether Sixty two (62 ) participants including students, teachers and members of non teaching staff of our college participated in the Webinar with all enthusiasm.
The Webinar was hosted on google meet app.
It started at 7:00 AM and concluded at 7:45 AM.
Yogacharya Abhishek Bharti, founder of Arogya Yogshala, New Delhi, was the expert on the occasion. He is the founder cum facilitator of AROGYA YOGSHALA, registered with the Yoga Alliance, USA and Applied Yoga Training Center under Yoga Certification Board Accredited by Ministry Of AYUSH under Government Of India,
He has completed various Yoga Teacher Training Courses like RYT 200, RYT 500 and M.A Yoga and acquired an International Certification in Yoga and Naturopathy. He is also a E-RYT 200, RYT 500 & YACEP (Yoga Alliance Continuing Education Provider) registered with Yoga Alliance. He also had the opportunity to work with reputed institutions such as Indian Railways, Patanjali Yogpeeth Haridwar, BookMyYoga, Swami Parmanand Prakritik Chikitshalaya and present Treasurer of Yoga Shikshak Sangh.
Mr. Abhishek Bharti was live in the event. He talked on the Protocol Yoga and demonstrated the basics of yoga. His demonstration included details of Pranayama and its various types, Kapalbhati, Surya Namaskar, Padmasana etc. He talked on the importance and benefits of these asanas. In his address to the students, he emphasised upon practicing Yoga daily at home so as to boost up their immunity, especially during the pandemic period of Covid -19.
He also talked about Naturopathy. He advised all participants, especially students, as how and why they should avoid junk food habits and live healthy.
On this occasion, Prof. P. Shekhar, the Principal of Guru Nanak College, Dhanbad said that the outbreak of Covid-19 has shaken the entire world of its threat. Post-Covid life is full of challenges and at this point, Yoga proves to be a boon to human beings. Yoga is a lifestyle, it should be embraced if one intends to live 'hale and hearty'.
Mr. Akash Chatterjee, a motivational speaker from Kolkata, also shared his views and talked as how daily practice of Yoga, works for mental and physical development of oneself.
Dr. Sanjay Prasad, Prof. in charge of Bhuda Campus of the College, also addressed the students and emphasised upon the practices of Yoga at home and along with family.
Prof. Dipak Kumar, Program officer(1), N.S.S, introduced the event and gave a Welcome speech and Dr. Mina Malkhandi, Program officer(2), N.S.S, offered Vote of thanks.
आज, दिनांक - 2 अक्टूबर 2020 को गुरु नानक कॉलेज धनबाद एवं इसकी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई - 1 & 2 के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 151वीं जयंती मनाई गई l Covid -19 के इस संक्रमित काल के मद्देनज़र उक्त समारोह का आयोजन कॉलेज के एस. जे. एस. ऑडिटोरियम, भूदा में किया गया जिसमें सीमित संख्या में कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थें एवं समारोह के दौरान सामाजिक दूरी का अक्षरशः पालन किया गया l कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पी. शेखर ने महात्मा गाँधी के तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित किया एवं दीप प्रज्वलित कर इस समारोह का उदघाटन किया l इस अवसर पर, प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि महात्मा गाँधी को अपने आदर्श मूल्यों, जैसे सत्य एवं अहिंसा पर अडिग भरोसा था एवं इन मूल्यों में परम विश्वास के ही कारण उनमें आत्मशक्ति थी l वे निर्भीक एवं निडर थें l उनका लक्ष्य जनहित था एवं आज के इस संक्रमित परिदृश्य में उनके द्वारा बताये गए स्वच्छता के मार्ग पर चल कर ही कोरोना जैसे महामारी को हम हरा सकते है l
इस अवसर पर कॉलेज से, डॉ गोपाल शर्मा, प्रो अमरजित सिंह, डॉ रंजना दास, प्रो संतोष कुमार, प्रो संजय सिन्हा, डॉ नीता ओझा, प्रो दलजीत सिंह, डॉ वर्षा सिंह, प्रो पियूष अग्रवाल, प्रो चिरंजीत अधिकारी, प्रो स्नेहल गोस्वामी, प्रो साधना सिंह, प्रो अनुराधा कुमारी, श्री इंद्रदेव सिंह, श्री साधन मिश्रा एवं श्रीमती नुसरत परवीन शामिल हुए l
इस कार्यक्रम का आयोजन एनo एसo एसo कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 1- प्रो दीपक कुमार एवं इकाई 2 -डॉ मिना मालखण्डी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ l