रविवार, दिनांक, 9 फरवरी, 2020 अपराह्न 1:30 से कॉलेज के रूसा सेमिनार कक्ष में हिंदी विभाग की ओर से एक दिवसीय अभिभावक शिक्षक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य पी शेखर ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ स्वागत भाषण से करते हुए हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद कुमार ने ऐसे कार्यक्रमों के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
प्राचार्य पी शेखर ने अपने संबोधन में कहा कि कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति सबसे महत्वपूर्ण है। छात्रों को शिक्षण के साथ पुस्तकालय, एन. सी. सी, एन. एस. एस, स्पोर्ट्स एवम सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपनी सक्रिय भागीदारी एवं सहभागिता निभानी चाहिए। प्रोफेसर सोनू प्रसाद यादव ने ऐसे आयोजनों की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता की चर्चा की।
इस कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों एवं छात्रों से विभाग द्वारा अलग-अलग फीडबैक फॉर्म भरवाए गए। कार्यक्रम में अभिभावकों की ओर से कुछ सुझाव भी आए। उन्होंने ऐसे आयोजनों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का अंत डॉ संगीता नाथ के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। छात्रों एवं उनके अभिभावकों की उपस्थिति सराहनीय रही।
कार्यक्रम में इतिहास विभाग की अध्यक्षा डॉ रंजना दास, प्रियंका शर्मा, पिंकी कुमारी, प्रोफेसर दलजीत सिंह, प्रोफेसर अभिषेक सिन्हा एवं अर्णब सरखेल की उपस्थिति रही।